Sunday, January 20, 2008

देर से आँखे खुली युवा सांसद राहुल गांधी की


हिन्दुस्तान में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर हैं। यहां के राज नेता सिर्फ एक दूसरे की बुराई देखते हैं। अपने अंदर की कमी का आंकलन नहीं करते हैं। कबीर की एक पंकती हैं -

बुरा जो देखन मैं चला,बुरा ना मिला कोई।
जो दिल देखा आपना मुझ सा बुरा ना कोई।

हिन्दुस्तान के राज नेताओ को चाहिए कि अपना कर्म करें और भारत को विकसीत देश बनाने की सोचें । हर काम को assignment की तरह करना चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि विकास के सौ पैसा में से पंद्रह पैसे गरीबों तक पंहुचता हैं। पर राहुल गांधी का मानना हैं कि अब गांव तक केवल पांच पैसा ही पंहुचता हैं। राहुल गांधी को यह हकीकत समझने में काफी देर हुई। देखना यह हैं कि युवा सांसद कितने सालों में विकास का काम करते हैं। गरीबों को कब तक पचास पैसा ही पंहुचाते हैं।

click Nasim Blog for more
Sourse www.002nas.blogspot.com

Saturday, January 19, 2008

बर्ड फ़्लू का गंभीर कहर कोलकाता में


पश्चिम बंगाल सरकार को हर बार देर से आंखे खुलती हैं। चाहे भारतीय परमानु करार की बात हो या आर्थिक विकास की या बर्ड फ़्लू का मामला। मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टचार्य ने भी देर से ही माना है कि राज्य में बर्ड फ़्लू की स्थिति अत्यंत गंभीर हैं। राज्य सरकार के सुस्ती के कारण यहां कि स्थिति गंभीर बन गयी हैं। पिछले दिनों कोलकाता के दक्षिणी और पूरबी हिस्सों में कई मरी हुई पक्षियाँ पायी गयी हैं।
पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में बर्ड फ़्लू के खतरनाक एच 5 एच 1 वायरस से स्थिति गंभीर हो गई हैं। विश्व स्वास्थय संगठन(डब्लूएचओ) ने कहा है कि इस बार बर्ड फ़्लू का
ख़तरा ज़्यादा गभीर हैं क्योंकि पिछले मामलों की तुलना में इसका विस्तार क्षेत्र अधिक हैं और ये क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक हैं।
बीरभूम,दिनाजपूर,सियालदह और कालीघाट जैसे जगहों पर सिर्फ दुकाने बंद कर देने से गंभीर समसया का हल नहीं हो सकता हैं। सरकार को बडे पैमाने पर बर्ड फ़्लू जैसी बीमारी से बचने के उपाये बताने होगें। राज्यों को सील कर सुरक्षा का इंतजाम करना होगा।
बर्ड फ़्लू से पर्यटन क्षेत्र, विमान सेवा उधोग व अन्य व्यवसायों पर भी इसका कुप्रभाव असर पड़ रहा हैं। सरकार को समय रहते पुख़्ता इंतजाम करना होगा। जिससे बर्ड फ़्लू पर काबु पाया जा सके।

CLICK Nasim Blog for more
Sourse www.002nas.blogspot.com

Thursday, January 17, 2008

ऑस्ट्रेलिया टूर पर राजनीति

क्रिकेट से राजनीति खत्म का नाम नहीं ले रही है। नस्लभेदी टिप्पणी से उपजा यह विवाद ऑस्ट्रेलिया टूर पर मंडरा रहा हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि अगर हरभजन सिंह पर लगा यह प्रतिबंध समाप्त कर, उन्हें नस्लभेद के आरोप से मुक्त नहीं किया जाता है, तो टीम को वापस बुलाया जा सकता हैं।

भारतीय स्पिनर हरभजन पर नस्लभेदी आरोप लगाया गया था कि उसने एंड्रयू सायमंड पर नस्लभेदी टिप्पणी की थी। जिसके कारण उन पर तीन टेस्ट मैचों का प्रतिबंध लगा था।

दूसरे टेस्ट मैंच में खराब अम्पायरींग के लिए स्टीव बकनर को जिम्मेदार ठहराया गया था। आईसीसी ने अम्पायर स्टीव बकनर को तीसरे टेस्ट से बाहर कर विवाद को विराम देने की कोशीश की हैं।

Tata's new car"Nano"


The Tata's New Car is"Nano". Tata has launched new car"Nano"in 9th Auto Expo in New Delhi. Nano is the cheapest car in world.The cost of this car is one lakh. Tata has created history in Automobile industry. After this car every big car company is announcing that they will make chaepest car too in near the futuer.

Tata has claimed that Nano is condusive to climate and rate of this car is cheapest in the world. Mielage of this car is 20-25 in one liter.Weight of this car is less than other car. Length is 1.44 -meter and height is 1.40 meter of this car.This is the first car in the world In which engine is in back side of the car.

Tata has said that this could be done only India.Tata has created new history in automobile sector.After launching this lakhtaki car in market people are wishing that when dream will come true.Tata said that it might be come at the end of this Oct.

It is public car.Really it may be true.In my view "Nano" will make mile stone in automobile industry.Auto rickshaw will out after this. People are more eger to buy Nano.

Wednesday, January 16, 2008

Make money from share


वर्तमान समय में पैसे का बोल –बाला है अर्थात पैसे की ही पूजा होती हैं । मुकेश अंबानी ने 242 करोड़ रूपये का हवाई जहाज अपनी पत्नी को जन्म दिन पर गिफ्ट में दिया । ये है पैसे की ताकत । पैसा है तो नाम ,शोहरत ,इज्ज़त आपके पास हैं। मुकेश के पास कुछ ही सालों में इतना पैसा आया कंहा से । यह है शेयर का कमाल । निवेशक बडे़ कंपनियों के शेयर आंख बंद कर खरीद लेते हैं । निवेशक के साथ-साथ कंपनियां भी शेयर से धन बना रही है वह भी दिन दुगुनी रात चौगुनी ।अमिताभ बच्चन व अमर सिंह ने शेयर में पैसा लगाया । मात्र ढाई वर्षो में ही 10 गुना मुनाफा कमाया । दिल्ली के संजय कुमार खुश हैं कि पिछली दीपावली पर रिलायंस पेट्रो के जो अक हजार शेयर साढे चौसठ हजार में खरीदे थे उनकी किमत आज 2 लाख 69 हजार रूरये हो गई ।शेयर बाजार में पैसा लगाओ पैसा बनाओ । यह फार्मूला बन गया हैं। लक्षमी मित्तल , मुकेश अंबानी,अनिल अंबानी, सुनिल मित्तल ,रतन टाटा, प्रेम अजीम , बिड़ला आदि कई व्यक्ति शेयर के बदोलत दुनिया के अमीरो में गिने जाते हैं। आज शेयर बाजार में नेता, अभिनेता, खिलाडी़ डाक्टर ,इंजीनियर , वकील , छात्र , अमीर , साधारण व्यक्ति सभी शेयर में पैसा लगा रहे हैं तथा शेयर से पैसा बना रहे हैं। आज शेयर बाजार में विदेशी निवेशक भी धन लगा रहे हैं ।पिछले दीपावली को सेंसक्स 12709 पर था जो इस दीपावली के पहले ही 20000(बीस हजार) के आंकडे को पार कर गया । निफटी ने भी इस दौरान बाईस सौ से ज्यादा अंको का उछाल दर्ज किया । कैपिटल गुडस के कई शेयर ने तो निवेशको को सौ से तीन सौ फीसदी तक रिटर्न दिया । ऑयल एंड गैस और मैटल के भी कई शेयरों का रिटर्न भी सौ से ढाई सौ फीसदी तक रहा ।मुकेश व अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयर दो गुना से लेकर पांच गुना तक बढ़ गये । रिलायंस और रिलायंस पेट्रो के शेयरों में आये उफान से शेयर धारकों को भी माला-माल बना दिया । सबसे ज्यादा उछाल रिलायंस इन्फ्रा में आया ।आज महानगर ही नहीं रांची,धनबाद ,जमशेदपुर ,पटना, लखनउ व बनारस जैसे छोटे शहरो के निवेशक भी अब शेयर बाजार में बेहिचक पैसा लगा रहे हैं । साल भर में मुबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक करीब 8000 अंकों की बढ़त से 20000(बीस हजार) हो गया । निवेशको ने साल भर में 24 लाख करोड़ रूपया कमाया ।शेयर बाजार के विशलेषको का आकलन है कि बीते एक साल में निवेशको को लगभग 40 से 50 फीसदी तक का फायदा हुआ हैं । आज छोटे निवेशकों का आत्मविश्वास बढा हैं । शेयर बाजार में पैसा लगा कर कम समय में ही पैसा बनाया जा सकता हैं। वह भी घर बैठ । जरूरत है सही मार्ग दर्शन और जानकारी की । फिर दौलत आपके कदमों होगीं ।