Wednesday, January 16, 2008

Make money from share


वर्तमान समय में पैसे का बोल –बाला है अर्थात पैसे की ही पूजा होती हैं । मुकेश अंबानी ने 242 करोड़ रूपये का हवाई जहाज अपनी पत्नी को जन्म दिन पर गिफ्ट में दिया । ये है पैसे की ताकत । पैसा है तो नाम ,शोहरत ,इज्ज़त आपके पास हैं। मुकेश के पास कुछ ही सालों में इतना पैसा आया कंहा से । यह है शेयर का कमाल । निवेशक बडे़ कंपनियों के शेयर आंख बंद कर खरीद लेते हैं । निवेशक के साथ-साथ कंपनियां भी शेयर से धन बना रही है वह भी दिन दुगुनी रात चौगुनी ।अमिताभ बच्चन व अमर सिंह ने शेयर में पैसा लगाया । मात्र ढाई वर्षो में ही 10 गुना मुनाफा कमाया । दिल्ली के संजय कुमार खुश हैं कि पिछली दीपावली पर रिलायंस पेट्रो के जो अक हजार शेयर साढे चौसठ हजार में खरीदे थे उनकी किमत आज 2 लाख 69 हजार रूरये हो गई ।शेयर बाजार में पैसा लगाओ पैसा बनाओ । यह फार्मूला बन गया हैं। लक्षमी मित्तल , मुकेश अंबानी,अनिल अंबानी, सुनिल मित्तल ,रतन टाटा, प्रेम अजीम , बिड़ला आदि कई व्यक्ति शेयर के बदोलत दुनिया के अमीरो में गिने जाते हैं। आज शेयर बाजार में नेता, अभिनेता, खिलाडी़ डाक्टर ,इंजीनियर , वकील , छात्र , अमीर , साधारण व्यक्ति सभी शेयर में पैसा लगा रहे हैं तथा शेयर से पैसा बना रहे हैं। आज शेयर बाजार में विदेशी निवेशक भी धन लगा रहे हैं ।पिछले दीपावली को सेंसक्स 12709 पर था जो इस दीपावली के पहले ही 20000(बीस हजार) के आंकडे को पार कर गया । निफटी ने भी इस दौरान बाईस सौ से ज्यादा अंको का उछाल दर्ज किया । कैपिटल गुडस के कई शेयर ने तो निवेशको को सौ से तीन सौ फीसदी तक रिटर्न दिया । ऑयल एंड गैस और मैटल के भी कई शेयरों का रिटर्न भी सौ से ढाई सौ फीसदी तक रहा ।मुकेश व अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयर दो गुना से लेकर पांच गुना तक बढ़ गये । रिलायंस और रिलायंस पेट्रो के शेयरों में आये उफान से शेयर धारकों को भी माला-माल बना दिया । सबसे ज्यादा उछाल रिलायंस इन्फ्रा में आया ।आज महानगर ही नहीं रांची,धनबाद ,जमशेदपुर ,पटना, लखनउ व बनारस जैसे छोटे शहरो के निवेशक भी अब शेयर बाजार में बेहिचक पैसा लगा रहे हैं । साल भर में मुबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक करीब 8000 अंकों की बढ़त से 20000(बीस हजार) हो गया । निवेशको ने साल भर में 24 लाख करोड़ रूपया कमाया ।शेयर बाजार के विशलेषको का आकलन है कि बीते एक साल में निवेशको को लगभग 40 से 50 फीसदी तक का फायदा हुआ हैं । आज छोटे निवेशकों का आत्मविश्वास बढा हैं । शेयर बाजार में पैसा लगा कर कम समय में ही पैसा बनाया जा सकता हैं। वह भी घर बैठ । जरूरत है सही मार्ग दर्शन और जानकारी की । फिर दौलत आपके कदमों होगीं ।

No comments: